विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिन्दी भवन, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिन्दी भवन, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।




मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिन्दी भवन, भोपाल प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर साहित्य की विभिन्न विधाआंे पर पुरस्कार प्रदान करती है। वर्ष 2020 हेतु भी लेखकों से प्रविष्टि हेतु पुस्तकें आमंत्रित करने के साथ ही पुरस्कार हेतु अनुशंसाएं भी आमंत्रित की गई है। इक्यावन हजार रूपये का श्री नरेश मेहता स्मृति वाङ्मय सम्मान साहित्येतर ज्ञान विषयों जैसे इतिहास, दर्शन, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र विज्ञान पुरातत्व आदि में हिन्दी में मौलिक योगदान केे लिए दिया जाता है। समग्र योगदान पर भी विचार किया जाता है। इक्कीस हजार रूपये का श्री शैलेश मटियानी कथा सम्मान हिन्दी कथा साहित्य को नई दिशा देने और इसे समृद्ध करने में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इस सम्मान हेतु पचास वर्ष से कम आयु के लेखक को प्राथमिकता दी जाती है। श्री वीरेन्द्र तिवारी रचनात्मक सम्मान उस लेखक या रचनात्मक कार्यकर्ता को दिया जाता है जिसने गांँधी जी के सिद्धांतों के आधार पर पुस्तक प्रकाशित की हो या सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप देते हुए कोई रचनात्मक पहल की हो। यह पुरस्कार भी इक्कीस हजार रूपये का है। श्री सुरेश शुक्ल ‘चन्द्र’ नाट्य पुरस्कार भी इक्कीस हजार रूपये का है। हिन्दी में नाट्य लेखन समीक्षा, अभिनय या निर्देंशन के लिये दिया जाता है। इक्कीस हजार रूपये का डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय आलोचना पुरस्कार भी हिन्दी में आलोचना और समीक्षा की कृति पर दिया जाता है।

हिन्दी भवन के मंत्री संचालक श्री कैलाशचन्द्र पन्त ने बताया कि सम्मानों तथा पुरस्कारों के लिये लेखक अपनी प्रविष्टि अथवा लेखकों के नामों की अनुशंसा के साथ ही कृतियों की दो-दो प्रतियांँ, छाया चित्र, परिचय तथा फोन और ईमेल की पूरी जानकारी 20 नवम्बर 2020 तक मंत्री संचालक, म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिन्दी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल-462002 के पते पर भेज सकते हैं। 



सादर,
डॉ.जवाहर कर्नावट 
निदेशक 
हिन्दी भवन, भोपाल 
मो. 75063-78525
ईमेल : hindibhawan.2009@rediffmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-