हमारे बारे में
‘विश्वहिंदीजन’ जनकृति अंतरराष्ट्रीय पत्रिका का हिंदी प्रेमियों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय मंच है. इस मंच का कार्य विश्व में हिंदी भाषा के विकास हेतु समर्पित हिंदी सेवियों, विश्व हिंदी संस्थानों इत्यादि के कार्य को सभी हिंदी प्रेमियों तक पहुंचाना है साथ ही हिंदी भाषा सामग्री का विशालतम ई संग्राहलय तैयार करना है. विश्वहिंदीजन आप सभी के सहयोग से कार्य करने वाला मंच है अतः इसका संचालन आप सभी के द्वारा होगा.
2 टिप्पणियां:
विश्वासों से अभिमंत्रित हो,
अथक प्रयास हमारा।
पावन-सुरसरि बन भूतलपर
प्रेममयी सुरधारा।
धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें