विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

ऑनलाइन शिक्षा - डिजिटल प्लेटफॉर्म जानकरी

 

 MOOCs (Massive Open Online Course)
आधुनिक डिजिटल दुनिया का एक बेहतरीन शैक्षिक कार्यक्रम

MOOCs अर्थात Massive Open Online Course आधुनिक डिजिटल दुनिया का एक बेहतरीन शैक्षिक कार्यक्रम है l जैसा कि इसके नाम में शामिल है l यह ऑनलाइन internet के जरिये दूरस्थ शिक्षा का एक माध्यम है l जहाँ बिना किसी बाध्यता के, बिना किसी सीमा के, दुनिया में कहीं भी, किसी भी समय वृहद् पैमाने पर शिक्षा हासिल किया जा सकता है l



MOOCs इस डिस्टेंस एजुकेशन का अधिक उत्कृष्ट नमूना है l MOOCs कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी बहुत ही आसानी से डिजिटल सामग्री और internet के जरिये अधिक बेहतर तरीके से सीख सकता है l MOOC एक interactive learning platform उपलब्ध कराता है जहाँ एक विद्यार्थी audio visual system में लेक्चर देख और सुन सकता है, प्रॉब्लम डिस्कस कर सकता है, ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है और अंततः सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकता है l

कोरोना काल में ऑनलाइन कोर्स से प्रति उत्साह बढ़ा है हम घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं, swayam यह सुविधा प्रदान करता है यहाँ हम बिना फीस दिए पढ़ाई कर सकते हैं। यह वैश्विक स्तर पर शिक्षार्थियों से ज्ञान का आदान-प्रदान करता है, 24 घंटे टेक्निकल सपोर्ट भी है , शिक्षार्थी उच्च शिक्षा में अधिकतम स्तर पर इसका उपयोग कर सकते हैं ।

जुड़े और लाभ उठायें ।

वेबसाइट- https://onlinecourses.swayam2.ac.in/cec21_lg07/preview



(स्रोत: मूक वेबसाइट एवं टेलीग्राम चैनल)




कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-