विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

राष्ट्रीय संगोष्ठी, National Conference पुस्तक प्रकाशन (with ISBN) souvenir (with ISBN) राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार (अकादेमिक एवं शोध)

राष्ट्रीय संगोष्ठी,  National Conference पुस्तक प्रकाशन (with ISBN) souvenir (with ISBN) राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार (अकादेमिक एवं शोध)

अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवंसामाजिक जनकल्याण समित,उज्जैन, मप्र.द्वारा माह मार्च 2021 में प्रस्तावित

राष्ट्रीय संगोष्ठी, 
National Conference
पुस्तक प्रकाशन (with ISBN)
souvenir (with ISBN)
राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार (अकादेमिक एवं शोध)
National Award (Academic and Research)
national conference


राष्ट्रीय संगोष्ठी

-----------------------------------------

विषय:-उदीयमान भारत में शिक्षा-साहित्य,संस्कृति और समाजः चुनौतियां और संभावनाएं*
उपविषय:-उपर्युक्त संदर्भित कोई भी लिए जा सकते हैं।

--------------------------------------------
Souvenir(with ISBN) पुस्तक प्रकाशन
--------------------------------------------
  • राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार
  • National Award(Academic and Research)
  • Academic and Research Award for API and Career Advancement.
  • Opportunity to boost API Score and for NAAC Grading
  • Award Certificate, Medal of Recognition, Award Momento, Badge of Recognition
  • Recognition on Aksharwarta's E-platform
-------------------------------------------

संगोष्ठी

उदीयमान भारत में शिक्षा- साहित्य,संस्कृति और समाजः चुनौतियां और संभावनाएं
---------------------------------------------
अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, सोवेनियर प्रकाशन तथा अवार्ड/पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन मार्च 2021 में उज्जैन, मप्र में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों की श्रंखला में मार्च 2021 में उपर्युक्त उल्लेखित विषय पर यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। लेखकों, विद्वानों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, शोधकर्ताओं, आदि से इस शोध संगोष्ठी में शोधलेख आमंत्रित हैं।

संगोष्ठी विषय:- उदीयमान भारत में शिक्षा-साहित्य,संस्कृति और समाजः चुनौतियां और संभावनाएं

संगोष्ठी हेतु पंजीयन शुल्क:-
शोधार्थियों के लिए:- 500/- पांच सौ रूपये 
शिक्षकों/प्राध्यापकों व अन्य के लिए:- 650/- छ सौ पचास रूपये
-----------------------------------------------
सोवेनियर प्रकाशन 
सोवेनियर प्रकाशन:- संगोष्ठी उपरान्त संगोष्ठी में प्राप्त उत्कृष्ट शोधलेखों का प्रकाशन आईएसबीएन क्रमांक के साथ पुस्तक के रूप में प्रकाशन की योजना है।
सोवेनियर में शोध लेख प्रकाशन हेतु शुल्क:- 1200/- एक हजार दो सौ रूपये
-----------------------------------------------

अवार्ड/पुरस्कार योजना

अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका व कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस योजना में अकादमिशियन, शोधार्थी, शिक्षक, प्राध्यापक, आदि कोई भी पंजीयन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। यह पुरस्कार अपने क्षैत्र/विषय में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थानों को उच्च स्तरिय समीक्षा व मूल्यांकन समिति की सिफारिशों के आधार पर दिये जायेंगे।
अवार्ड/पुरस्कार के लिए आवेदक अपने हिंदी अथवा अंग्रेजी में टंकित (कृतिदेव या युनिकोड फान्ट में) लिखित/प्रकाशित लेख, शोधालेख, पुस्तक, पुस्तक के अध्याय, मोनोग्राफ, परियोजना कार्य, समीक्षा, पुस्तक समीक्षा, कविता, कहानी, संस्मरण, यात्रा वृतांत, उपन्यास, व्यंग्य आदि संपुर्ण विवरण के साथ हमें ईमेल करें। 
यह सम्मान/पुरस्कार संगोष्ठी उपरांत समारोह में प्रदान किये जावेंगे, इसके अंतर्गत प्रमाणपत्र व प्रतिक चिन्ह, बैज आदि दिये जायेंगे।
पुरस्कार प्रदान करने का अंतिम अधिकार आयोजक संस्था व चयन समिति का होगा।
अवार्ड/पुरस्कार हेतु पंजीकरण शुल्क:- 2000/- दो हजार रूपये
---------------------------------------------

पंजीयन प्रारूप

नाम-
पद-
संस्था/विश्वविद्यालय-
शोध लेख का शीर्षक:-
डाक का पूर्ण पता (पिनकोड सहित)-
ईमेल-
मोबाईल नंबर-
केटेगरी व शुल्कः-
संगोष्ठी पंजीयन शुल्कः-
सोवेनियर शुल्कः-
सोवेनियर हेतु प्रस्तुत शोध लेख का शीर्षक:-
अवार्ड/पुरस्कार पंजीयन शुल्कः-
अवार्ड/पुरस्कार हेतु प्रस्तुत विवरण:- 
...............................................
संपर्कः- डॉ. मोहन बैरागी
वहाट्सप नम्बर-8989547427
Email -seminar45march@gmal.com

सहयोग राशि हेतु बैंक का विवरण :-

Union bank of India
Acount holder name:- AKSHARWARTA
Acount status:- current
Acount no. 510101003522430
IFSC Code :- UBIN0907626
Branch :- rishi nagar, ujjain, M.P.
Or
PayTM, Google pay, Phone pay, UPI Id:- 9424014366@

सहयोग/ समर्थन

यदि आप विश्वहिंदीजन को पढ़ते हैं और यह मंच आपको उपयोगी लगता है और आप इसकी मदद करना चाहते हैं तो आप सहयोग राशि दे सकते हैं-

आप निम्नलिखित बैंक अकाउंट में सहयोग राशि दे सकते हैं-
account holder’s name- Kumar Gaurav Mishra
Bank name- Punjab National Bank
Accout type- saving account
Account no. 7277000400001574
IFSC code- PUNB0727700


[उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।]

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-