वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं समाज विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी। आप आमंत्रित हैं
सार्वजनिक सूचना
———————-
सर्वसूचित किया जाता है कि इस कोरोना संक्रमणक़ालीन दौर में अधिक संख्या में एकत्र होना हम सभी के लिए असुरक्षित है। हम सब इस बात से अवगत भी हैं अतः काठमांडू संगोष्ठी कार्यक्रम को अधिक विस्तृत और पूर्व नियोजित ढंग से न करते हुए केवल औपचारिकता के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना है। सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए
यह भी देखें- श्रीमंत शंकरदेव पर केंद्रित 'प्राग्ज्योतिका' पत्रिका के आगामी अंक हेतु शोध आलेख आमंत्रित
दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 29-30, नवम्बर 2020 को औपचारिक रूप से "साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन, केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली” के पते पर संपन्न की जा रही है जिसमें उपरोक्त वक्तागण शामिल होंगे। आप सभी इन वक्ताओं को लिंक द्वारा गूगल मीट पर सुन सकेंगे। सभी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित हो सकते हैं और इस आयोजन में सफ़ल होने के लिए आप सभी का पारस्परिक सहयोग रहेगा ऐसी हमारी मनोकामना है।
यह भी देखें- नया ज्ञानोदय' का नवंबर-दिसंबर 2020 अंक
जो प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं और जो नहीं आ सकते वो निम्न खाता संख्या पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और दिए गए वाट्सएप्प नम्बर कर रसीद भेजकर अपना पंजीकृत संख्या ले सकते है।
बैंक विवरण
Paytm, phone pay, google pay - 9136175560
खाता संख्या- 6865534515
खाता धारक का नाम : साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन
Ifsc- IDIB000S216
Bank- Indian Bank
Branch- Sonia vihar, Delhi
यह भी देखें- चाँद पत्रिका का संकलन
धन्यवाद।
संगोष्ठी में रजिस्ट्रेशन या किसी अन्य जानकारी हेतु
आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मनोज कुमार
स्थान- साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन, केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली
दूरभाष-+91 98714 18244
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-