'विश्वहिंदीजन' द्वारा किए जा रहे संकलन कार्यों से जुडें
'विश्वहिंदीजन' द्वारा हिंदी के विभिन्न पक्षों पर संकलन का कार्य जारी है. नीचे दिए हमारे संकलन कार्यों से यदि कोई भी व्यक्ति जुड़ना चाहे तो आपका हार्दिक स्वागत है. इच्छुक हिंदी सेवी आप अपना नाम, ईमेल, संपर्क के साथ जो कार्य आप अपना करना चाहते हैं उसका चयन कर हमें कमेन्टबॉक्स, मेसेज, मेल इत्यादि के माध्यम से जानकारी दे..
(संकलन के साथ संकलनकर्ता का नाम सम्मिलित होगा)
संकलन कार्य सूची-
- हिंदी साहित्य संकलन
- हिंदी शिक्षकों की सूची- सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान
- हिंदी लेखकों की सूची- व्यक्तित्व एवं कृतित्व पक्ष
- हिंदी पत्र-पत्रिकाओं की सूची एवं पत्रिकाओं की स्कैन कॉपी का संकलन
- हिंदी सेवी संस्थानों एवं हिंदी विद्वानों की सूची
- हिंदी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की सूची
- हिंदी व्याकरण एवं हिंदी तकनीकि को लेकर हुए कार्यों का संकलन (भाषा प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में हिंदी को लेकर हुए कार्यों का संकलन)
- हिंदी में प्रकाशित लेख, शोध आलेखों का संकलन
- अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुदित एवं हिंदी से अन्य भाषाओं में अनुदित साहित्य का संकलन
- हिंदी प्रकाशकों की सूची
- हिंदी में शिक्षण सामग्री का संकलन
- हिंदी भाषा में लिखित विभिन्न विषयों की पुस्तकों का संकलन
- हिंदी की वैश्विक गतिविधियों की जानकारी
- हिंदी सेवी सम्मान, हिंदी पुरस्कारों की सूची
- हिंदी के विकास संबंधी परियोजनाओं की जानकारी का संकलन इत्यादि
आपका स्वागत है.
ईमेल-vishwahindijan@gmail.com,kumar.mishra00@gmail.com, kavitasingh.996@gmail.com
वेबसाईट- http://vishwahindijan.blogspot.com/
संस्था की सदस्यता हेतु- http://vishwahindijan.blogspot.in/p/blog-page_31.html
(अंतिम तिथि 10 सितंबर)
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-