विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

2016 से दस्तख़त नाम से पत्रिका का पुनः प्रकाशन होने जा रहा है: विमलेश त्रिपाठी



आपकी पत्रिका दस्तख़त के प्रकाशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। 

2003 में अनहद के नाम से पत्रिका प्रकाशित हुई थी। उसके बाद उसका कोई दूसरा अंक नहीं आया। 2016 से दस्तख़त नाम से पत्रिका का पुनः प्रकाशन होने जा रहा है। 

मैं यह दावा नहीं करूंगा कि यह मेरे अकेले का प्रयास है, इसमें आप सभी शामिल हैं। हमारी फिर से सुगबुगा रही संस्था नीलांबर के सदस्यगण, कोलकाता और बाहर के सभी मित्र और फेसबुक से जुड़े हुए सारे साथी इस मुहिम में कहीं न कहीं शामिल हैं, शामिल रहेंगे। तभी हमारे अभिनव कदम सार्थक दिशा ग्रहण कर सकेंगे। बाकी घोषणाएँ बाद में लेकिन यह बता देना जरूरी कि समकालीन सभी विधाओं के अलावा पत्रिका में देश-विदेश के जरूरी लेखों-रचनाओं के अनुवाद को हम प्रमुखता देंगे। साथ ही समाजिक-राजनैतिक मुद्दे का एक कॉलम रहेगा, साथ ही फिल्म पर जरूरी लेख।

एक कॉलम हम युवतर रचानाकारों के लिए रखेंगे जिनसे दस्तख़त के मार्फ़त आपका परिचय होगा, विधा कुछ भी हो सकती है।

समीक्षा के लिए हम पुस्तकों का चयन स्वयं करेंगे, फिर भी अच्छी किताबों की जरूरी समीक्षा पर हम विचार करेंगे।

हमारा संकल्प है कि हम रचनाओं का चुनाव उसकी गुणवत्ता और स्तरीयता के आधार पर करेंगे – इस मामले में हम कोई भेद-भाव नहीं करेंगे। रचनाओं के चयन के लिए हमारे पास एक संपादकीय टीम रहेगी जिसकी घोषणा भी हम जल्द करेंगे।

आप के सहयोग की हमें सदैव जरूरत रहेगी – हम आपकी ओर अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। आप अपनी रचनाएं dastakhatkolkata@gmail.com पर विचारार्थ भेज सकते हैं। आपके कीमती सुझावों का हम तह-ए-दिल से स्वागत करेंगे।

विनीत
दस्तख़त परिवार
43/1, ठाकुरदास घोष स्ट्रीट, टिफिन बाजार, लिलुया, हावड़ा-711202
फोन - 08017004608
dastakhatkolkata@gmail.com
------------------------------------------------------------------------------------------------
आपकी रूचि हो और हमारी पत्रिका को सहयोग करना चाहते हों तो


दस्तखत सहयोग शुल्क

एक प्रति - 100 रू. 
त्रिवार्षिक – 1500 
पंचार्षिक – 3000 रू. 
दसवार्षिक - 5000 रू. 
आजीवन - 6000 रू.

संस्थाओं के लिए 
एक प्रति - 100 रू. 
त्रिवार्षिक – 2000 रू 
पंचार्षिक – 4000 रू. 
दसवार्षिक - 6000 रू. 
आजीवन - 7000 रू.

सदस्यता ग्रहण कर पत्रिका को सहयोग देने के लिए निम्नलिखित बैंक खाते में राशि जमा करा सकते हैं और मोबाइल (08017004608) में अपना नाम पता और फोन नंबर भेज सकते हैं।

खाता धारी का नाम – Bimlesh Kumar Tripathi
खाता संख्या – 10527291951, State Bank of India, IFS Code – SBIN0006794, AE Market Branch Salt lake

यदि चेक भेजना चाहें तो पता है -
विमलेश त्रिपाठी
43/1, ठाकुरदास घोष स्ट्रीट, टिफिन बाजार, पो. लिलुया, जि. हावड़ा ( प.बंगाल)।
( चेक Bimlesh Kumar Tripathi के नाम पर हो)

यह पोस्ट आपकी जानकारी के लिए है। आपके सुझाव व सहयोग का सदैव स्वागत है।


----

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-