नवारुण प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तकें: संजय जोशी
#नवारुण_प्रकाशन
'ढाई साल में आठ किताबें '
'ढाई साल में आठ किताबें '
2015 में जब नवारुण की कल्पना साकार होना शुरू हुई थी तब हमे सबसे ज्यादा भरोसा चित्रकार लेखक और सीनियर साथी अशोक दा उर्फ़ अशोक भौमिक ने दिलाया था . साइज़ क्या रहेगा ,कागज़ कैसा लगाना है कीमत कितनी रखनी है लेखकों का मान कैसे रखना है यह सब अशोक दा ने बारीकी से समझाया. कई गलतियाँ हुई लेकिन एक -एक करके किताबें आती गयीं और 1000 प्रतियों के संस्करण भी जल्दी -जल्दी ख़त्म होने शुरू हुए .
आज यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि नवारुण में इस समय संस्मरण, सिनेमा , विज्ञान, कविता, दलित अध्ययन, दस्तावेज़, आत्मकथा, चित्रकला जैसी विविध विधाओं की कम से कम 20 पांडुलिपियों पर काम हो रहा है. इस साल के अंत तक कम से कम 3 और किताबों के आने की पूरी संभावना है .
थोक खरीद के पेंचोखम में समय जाया करने की बजाय हमने छोटे -छोटे केन्द्रों पर बिखरे पाठकों से संपर्क बनाने का काम शुरू किया है और कम से कम 30 शहरों में हमारी किताबें पहुँच रहीं हैं . हिंदी भाषा की इतनी बड़ी दुनिया में यह संख्या बहुत मामूली है लेकिन निराशाजनक नहीं.
हम आज आपसे अब तक प्रकाशित किताबों की सूची साझा करते यह भी उम्मीद करते हैं कि आपके प्रयास से हम बहुत से नए वितरण केंद्र बना सकेंगे और आने वाले दिनों में अपनी नयी किताबों के 500 -1000 की बजाय 2000 -3000 के संस्करण प्रकाशित कर सकेंगे. किताब की संख्या जितनी बढ़ेगी उसकी कीमत भी उसी अनुपात में कम होती जायेगी और साथ ही उसी अनुपात में नवारुण के बने रहने की संभवाना भी मजबूत होती जायेगी.
हमें आपके सहयोग की कई तरह से जरुरत है - नए पाठक दिलवाकर, नए विषय और लेखक सुझाकर, डिजाईन के नए आईडिया उपलब्ध करवाकर और बहुत सा आर्थिक सहयोग कर आप नवारुण को एक संभव कल्पना में साकार कर सकते हैं .
आभार के साथ,
संजय जोशी
नवारुण के लिए
नवारुण के लिए
हमसे सम्पर्क के लिए :
navarun.publication@gmail.com या 9811577426 का इस्तेमाल करें.
navarun.publication@gmail.com या 9811577426 का इस्तेमाल करें.
प्रकाशित किताबें :
1. दलित साहित्य : एक अंतर्यात्रा ( आलोचना ) 2015
लेखक : बजरंग बिहारी तिवारी
पृष्ठ : 212, कागज़: 70 gsm सनशाइन
मूल्य: 160 रुपये पेपरबैक (संस्करण समाप्त) , 350 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
लेखक : बजरंग बिहारी तिवारी
पृष्ठ : 212, कागज़: 70 gsm सनशाइन
मूल्य: 160 रुपये पेपरबैक (संस्करण समाप्त) , 350 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
2. इसी दुनिया में ( कविता ) 2015
लेखक : वीरेन डंगवाल
पृष्ठ : 112, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 100 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
लेखक : वीरेन डंगवाल
पृष्ठ : 112, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 100 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
3. प्रतिरोध (दस्तावेज़) 2016
सम्पादक : मृत्युंजय
पृष्ठ : 128, कागज़ : 70 gsm सनशाइन
मूल्य : 100 रुपये (संस्करण समाप्त)
सम्पादक : मृत्युंजय
पृष्ठ : 128, कागज़ : 70 gsm सनशाइन
मूल्य : 100 रुपये (संस्करण समाप्त)
4. एक पाठक के नोट्स ( समीक्षा ) 2016
लेखक : कुबेर दत्त
पृष्ठ : 96, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 100 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
लेखक : कुबेर दत्त
पृष्ठ : 96, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 100 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
5. झारखण्ड आन्दोलन के दस्तावेज़ खंड 1 ( दस्तावेज़ ) 2017
लेखक : वीर भारत तलवार
पृष्ठ : 264, कागज़: 80 gsm नेचुरल शेड
मूल्य: 299 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध ) , 549 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
लेखक : वीर भारत तलवार
पृष्ठ : 264, कागज़: 80 gsm नेचुरल शेड
मूल्य: 299 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध ) , 549 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
6. बचा हुआ नमक लेकर (कविता ) 2017
लेखक : कुबेर दत्त
पृष्ठ : 115, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 110 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
लेखक : कुबेर दत्त
पृष्ठ : 115, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 110 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
7. चुपचाप अट्टहास ( कविता ) 2017
लेखक : लाल्टू
पृष्ठ : 120, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 125 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
लेखक : लाल्टू
पृष्ठ : 120, कागज़ : 70 gsm नेचुरल शेड
मूल्य : 125 रुपये पेपरबैक (उपलब्ध)
8. मैंने पाले सुन्दर हारिल ( कविता ) 2017
लेखिका : इंदु बाला मिश्र
पृष्ठ : 191, कागज़: 80 gsm नेचुरल शेड
मूल्य: 300 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
लेखिका : इंदु बाला मिश्र
पृष्ठ : 191, कागज़: 80 gsm नेचुरल शेड
मूल्य: 300 रुपये हार्डबाउंड (उपलब्ध)
सभी पेपरबैक पर किताबों 10% और हार्डबाउंड पर 20% छूट. विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट की सुविधा. सभी ऑर्डर पर पोस्टेज खर्च पाठक द्वारा.
किताबों का मूल्य बैंक ट्रांसफर करने के लिए खाते की डिटेल इस तरह है :
Account name : Sanjay Joshi
Account number : 30008505658
Bank : SBI
IFSC : SBIN0004326
Branch : Sector 15, Vasundhara, Ghaziabad
Account name : Sanjay Joshi
Account number : 30008505658
Bank : SBI
IFSC : SBIN0004326
Branch : Sector 15, Vasundhara, Ghaziabad
सूचना Sanjay Joshi
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-