विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

काला धन

"हे गुरूवर ! समय समय पर काले धन की बड़ी चर्चा होती है । आखिर यह कहाँ है हमें मिलता क्यों नहीं ?"
ज्ञानी जी बोले :" हे शिष्य श्रेष्ठ ! संत कबीर ने कहा है
मृग की नाभि में कस्तूरी है पर वह उसे जंगल जंगल ढूंढ़ता भटकता  है।
काले धन का भी कुछ यही हाल है । यह चुनाव सभाओं में, रोड़ शोज में ,रैलियों में , हवाई यात्राओं में, चंदो में, प्रचार तंत्र में,घूस में, खैरात में यानि हमारे आस पास ही  बिखरा पड़ा है । पर हम अपने ज्ञान चक्षु बंद कर राजनीतिज्ञों के चश्में से वर्षों से इसे उन स्थानों पर ढूढते भटक रहे हैं जहाँ वह अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिये  हमसे ढूंढ़वाना चाहते है या ढूंढ़ने का भ्रम फैलाना चाहते हैं । अपनी ज्ञान चक्षुओं से देखोगे तो सबकुछ स्पष्ट दिखलाई देगा । प्रसन्न रहो !! "
-ओंम प्रकाश नौटियाल

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-