अखिल भारतीय राजभाषा हिन्दी सेवी सम्मान - पुरस्कार
देश के हर एक राज्य के सभी सरकारी, निजी विद्यालय ,महाविद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य , प्राध्यापक , हिन्दी शिक्षक / शिक्षिका हिंदी से जुड़े संस्था पदाधिकारी के लिए महत्वपूर्ण सूचना ।
हमारा देश बहुभाषा - भाषी है इसलिए पूरे देश की एकता के लिए सर्व सामान्य एक भाषा की बड़ी आवश्यकता है। इसलिए शुरू से ही हिन्दी सीखना सभी के लिए न सिर्फ हितकारी है बल्कि उनका राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। इसी कारण "महात्मा गांधी राजभाषा हिन्दी प्रचार संस्था', पुणे" राष्ट्रीय संस्था की ओर से इस वर्ष एक अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है - राजभाषा हिन्दी से जुड़े देश के प्रत्येक राज्य के सभी सरकारी, निजी विद्यालय ,महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, हिंदी शिक्षक, शिक्षिका, हिंदी से जुड़े संस्था पदाधिकारी को "अखिल भारतीय राजभाषा हिन्दी सेवी सम्मान - पुरस्कार ( E-CERTIFICATE ) प्रदान किया जायेगा ।
इस सम्मानपत्र पर प्रख्यात हिन्दी साहित्यकार तथा महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दामोदर खड़से , प्रख्यात हिंदी फिल्म अभीनेत्री जयश्री टी. तथा प्राचार्य जी.एस.राहणे के हस्ताक्षर होंगे।
इस पुरस्कार - सम्मानपत्र के लिए संबंधित प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षक , शिक्षिका अपना पूरा नाम, गांव / शहर, कार्यक्षेत्र ( प्रधानाचार्य/ प्राध्यापक/हिन्दी शिक्षक- शिक्षिका / हिंदी से जुड़े संस्था पदाधिकारी ) लिखकर 9423992299 व्हाट्सएप्प क्रमांक पर संदेश भेज दे ।
( इस पुरस्कार सम्मान योजना के लिए कोई शुल्क नही है I
बहुत अच्छा। हिंंदी के विकास के लिए सफलतम प्रयास।
जवाब देंहटाएं