धूप का मोल
सर्दी में जिस धूप का,
मोल चढ़ा आकाश,
गर्मी की दोपहर में,
इकली पड़ी उदास,
इकली पड़ी उदास,
कोई पास न जाए,
व्यर्थ सहे क्यों ताप,
अगन में तन झुलसाए,
यही चाहते लोग,
ताप उतरे अब जल्दी,
वर्षा आए शीघ्र,
और फिर मीठी सर्दी !
-ओम प्रकाश नौटियाल
(पूर्व प्रकाशित - सर्वाधिकार सुरक्षित )
https://kalamkarmanch.in/product/06Dec ‘
https://www.amazon.com/s?k=om+prakash+nautiyal
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-