पुस्तक: ज़िंदगी ज़ीरो माइल- संजय सेफर्ड
पुस्तक: ज़िंदगी ज़ीरो माइल- संजय सेफर्ड
एक युवा घुमक्कड़ की एक संन्यासी से मुलाक़ात की यह कहानी देश और दुनियाभर के घुमक्कड़ों के लिए कुछ नए रास्ते खोलती है। एक साधु और घुमक्कड़ में बहुत सारी समानता होने के बावजूद सबसे बड़ी भिन्नता यह होती है कि एक घुमक्कड़ अपनी मामूली ज़रूरतों को साथ लेकर चलता है। साधु निरा ही फक्कड़ होता है, उसे किसी चीज़ की फ़िक्र नहीं होती है। अपने को जन्मजात घुमक्कड़ मानने वाले लेखक संजय शेफ़र्ड की यह किताब ‘ज़िंदगी ज़ीरो माइल’ यह रेखांकित करती है कि एक संन्यासी एवं घुमक्कड़ की मुलाक़ात एक तरह से घुमक्कड़ी और फक्कड़ी का ही एक संयोग है। हिमालय की पहाड़ियों की ख़ूबसूरत यात्रा करके लौटे संजय शेफ़र्ड की यह घुमक्कड़-कथा ‘अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा’ की परंपरा को एक नया आयाम देती है।
पुस्तक: ज़िंदगी ज़ीरो माइल
लेखक: संजय सेफर्ड
प्रकाशक: हिंदी युग्म
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-