राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की त्रैमासिक पत्रिका "पुस्तक संस्कृति " का जनवरी_ मार्च २०१७ अंक "अनुवाद" पर केंद्रित
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की त्रैमासिक पत्रिका "पुस्तक संस्कृति " का जनवरी_ मार्च २०१७ अंक "अनुवाद" पर केंद्रित होगा . भारतीय व् अन्य विदेश भाषाओं से अनूदित साहित्य, अनुवाद नीति, समस्या, तकनीक, अनुभव पर आधारित आलेख, इससे जुड़े शीर्ष लोगों के साक्षात्कार भेजे जा सकते हें , जनजातीय बोलियों ससे अनुवाद , पूर्वोत्तर आदि पर भ सामग्री हो तो बेहतर होगा .
१ सामग्री अधिकतम तीन हज़ार शब्दों तक हो .
२ पहले से छपी सामग्री भेजने से बचें
३ रचना के साथ सन्दर्भ के चित्र आदि भी भेजें
४ लेखक का चित्र प् पांच पंक्ति में परिचय(सम्पूर्ण जीवन व्रत नहीं) भेजें जिसमें सम्प्रति, प्रकाशन, सम्मान आदि का विवरण हो, संपर्क के लिए पता, ई मेल या फोन नम्बर जो भी सार्वजनिक करना चाहें .
सामग्री डाक से या इमेल से भेज सकते हें ध्यान रहे कि रचना कृति या यूनिकोड या फिर शिवा मीडियम फॉण्ट में वर्ड या पेजमेकर पर ही हो.
रचना यहाँ भेज सकते हें
पंकज चतुर्वेदी
संपादक , पुस्तक संस्कृति , त्रैमासिक
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत , 5 नेहरु भवन , वसंत कुञ्ज सान्स्थानिक क्षेत्र फेस-2, नयी दिल्ली , 110070
editorpustaksanskriti@gmail.com
CONTACT - 011 -26707758
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-