विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

मेरा+कवि= 'मेराकवि' (24 सितम्बर ( शनिवार ) सांय 5 बजे, innov8 राजीव चौक, नई दिल्ली)

 













हम अपनी कविताएं तो हमेशा पढ़ते हैं। इस बार हम सब गुलज़ार, बशीर बद्र, नरेश सक्सेना, इरशाद क़ामिल, नोमान शौक़, मंगलेश डबराल, मुक्तिबोध, अज्ञेय, पाश, कुमार नयन, रामधारी सिंह दिनकर और मानव कौल। यानि कि हम अपने- अपने सबसे चहेते कवि को पढ़ेंगे।


पढ़ने वाले होंगे आशीष शुक्ला, यासीन अनवर, ईशान दफौती, रविशंकर, राज़ देहलवी, पवन कुमार श्रीवास्तव, असीम त्रिवेदी, विकास राय, पीयूष अवस्थी, मानवी रहाणे और संजय शेफर्ड जैसे दर्जन भर युवा जो कविता लिखने के साथ- साथ साहित्य, सिनेमा, सोशल एक्टिविज़्म जैसे विविध क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं और देश के यूथ आइकॉन हैं।



* प्रियदर्शन 
* सविता सिंह 
* अजित राय



इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रह कर हम युवाओं को गौरान्वित करेंगे।

इसमें बारह यूथ आइकॉन अपने सबसे चहेते हिन्दी और उर्दू के बारह प्रतिष्ठि कवियों को पढ़ेंगे। आयोजन 24 सितम्बर ( शनिवार ) सांय 5 बजे, innov8 राजीव चौक में है। आप सब समय निकाल कर आएं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी- http://goo.gl/uYcqvR इस लिंक पर देखें।



कार्यक्रम का संचालन अजयेंद्र के हाथों में होगा। किसी प्रकार की असुविधा और सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है।



अजयेंद्र - 9599902915 ( Ajayendra)
आशीष - 9958066951 (Ashish)


कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-