दुनियाँ की ताकतवर भाषाओं में हिंदी शामिल, सूची में मिला 10वां स्थान
दुनिया की 10 ताकतवर भाषाओं में अब हिंदी भी शामिल हो गई है। हिंदी को 10वें नबर पर रखा गया है। इन भाषाओं को पांच मानकों पर तय किया गया है। जिसमें भौगोलिक, आर्थिक, संचार, मीडिया और डिप्लोमेसी को आधार बनाया गया।
“वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम” के द्वारा 6 आधार पर 6000 भाषाओं का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार किया गया है, जिसमें हिंदी को 10वां स्थान प्राप्त हुआ. अंग्रेजी को इस सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मैंडरिन को दूसरा स्थान मिला है. इस सूची में जापानी, पुर्तगाली, स्पैनिश, फ्रेंच, अरबी और रुसी भाषा शामिल है.
अभी हिंदी के समक्ष कई चुनौतियाँ है फिर भी हम आशा करते हैं कि कुछ वर्षों में हिंदी विश्व की अग्रणी भाषा बनेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-