विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

"वैश्विक पटल पर प्रवासी हिन्दी साहित्य" विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी


हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "वैश्विक पटल पर प्रवासी हिन्दी साहित्य" विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आपका स्वागत है। 
आमंत्रित वक्ता
तेजेन्द्र शर्मा (लंदन), विख्यात कहानीकार एवं सिनेमा विशेषज्ञ
सुषम बेदी (अमेरिका), सुप्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार 
सत्यकेतु सांकृत, प्रोफेसर, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली 
आशीष कंधवे, सुपरिचित कवि एवं संपादक - आधुनिक साहित्य 
दिनांक- 20 जनवरी 2017 : समय- 12 बजे
स्थान संगोष्ठी कक्ष, हंसराज कॉलेज, दिल्ली। 
नोट- किसी भी देश के प्रवासी साहित्य तथा साहित्यकार पर केन्द्रित लेख आमंत्रित हैं।
लेख Unicode या krutidev में mahenk1987@gmail.com पर भेजें। 
लेख भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2017 है। 
पंजीकरण शुक्ल: प्राध्यापक- 250 रुपए तथा शोधार्थी-200 रुपए।

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-