विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

मुकेश बोहरा अमन की रचनाएँ


मैं भी सब कुछ कर सकती हूं 


पापा, पापा सुनो गौर से,   
मैं भी सब कुछ कर सकती हूं ।
जमीं, आसमां, जल के भीतर ,  
नाम आपका कर सकती हूं ।।


धरा, गगन में जगह-जगह पर,   
बेटी के पर की आहट है ।
मैं भी जग में अच्छा कर लूं,  
ऐसी मेरी भी चाहत है ।।

भला देश का करना मकसद्,  
दुश्मन से भी लड़ सकती हूं ।
जमीं, आसमां, जल के भीतर ,
नाम आपका कर सकती हूं ।।


शासन से प्रशासन सब में ,  
कामकाज का माद्दा मुझमें ।
ज्ञान, ध्यान और कला-साहित्य,  
का कौशल है ज्यादा मुझमें ।।

नाच, गान या खेलकुद में , 
नया-नया सब रच सकती हूं ।
जमीं, आसमां, जल के भीतर , 
नाम आपका कर सकती हूं ।।


मुकेश बोहरा अमन, गीतकार
बाड़मेर राजस्थान    8104123345







एक नवगीत


कहो कबीरा


कहो कबीरा ,
इस जीवन में,
सच पर ऐसा रोना कैसा ।
                  कहो कबीरा ....................।।


किसकी चैखट, किसकी खिड़की ,
किसका यह घर डेरा है ।

मिटने वाला माटी ढ़ेला ,
न तेरा......न मेरा है ।।

आना-जाना ,
बात सनातन ,
नयन नीर भिगोना कैसा ।
                  कहो कबीरा ....................।।


पैसा, पदवी, धन, दौलत सब,
मानवता से कहीं नीचे है ।

महल-कोठियां, सुविधाएं भी,
सज्जनता से सब पीछे है ।।

फिर तो साथी ,
नश्वरता पर ,
अपना रौब जमाना कैसा ।
                  कहो कबीरा ....................।।


मुकेश बोहरा अमन
नवगीतकार
बाड़मेर राजस्थान
8104123345






1. मातृभाषा हिन्दी


खिलखिलाती हंसती जाती,
गीत गति के गढ़ती जाती ।
अनेक विधाएं अदब की इसमें,
और हमेशा बढ़ती जाती ।।
देषी-विदेशी शब्दों को भी,
उर्दु जैसे अरबों को भी,
बाहर से आये हर आखर को,
अपने अन्दर लेती जाती ।
बोलने वाले लाख करोड़ों,
मुडती चाहे जैसे मोड़ों,
सागर से भी गहरी हिन्दी,
गर्व जताते हिन्दी भाषी ।
भय नही किसी और से हमको,
दुश्मी गोरे चोर से हमको ,
नव अदब को हरपल हरक्षण,
मातृभाषा गढ़ती जाती ।
हिन्दी हमको जान से प्यारी,
जोर लगा ले दुनिया सारी,
मां के हम जो लाल खड़े है,
और खुबियां आती जाती ।
हिन्दी के संग चलना होगा,
मिली मुसीबत दलना होगा,
घर के भेदी जब तक जिन्दा,
नित्य मुसीबत आती जाती ।
जीवन की हर सांस हो हिन्दी,
जीने का अहसास हो हिन्दी,
हिन्दी पढ़ना, हिन्दी लिखना,
हिन्दी बोले हर भारतवासी ।
डोर रेशमी हिन्दी भाषा,
बढ़ती अपनेपन की आषा,
‘अमन’ जोड़ती प्रेम-सूत्र में,
हिन्दी अपनी मातृभाषा 



1. हिन्दी को सलाम



हिन्दी तो बस हिन्दी है ।
मां के सिर की बिन्दी है ।।

उर्दु, अरबी या फिर चीनी,
अंग्रेजी हो या जापानी,
सारे जग में सबसे सुन्दर,
सबसे मीठी हिन्दी है ।
हिन्दी मातृभाषा है ,
जनगणमन की आशा है,
आज खुले में, नीलगगन में,
नही किसी की बन्दी है ।
हिन्दी जैसे गंगा-जमुना,
ज्यूं सबुह का सच्चा सपना,
मुंह खुले रसधार बहे,
श्वास श्वास में हिन्दी है । 
माटी की है सौरभ इसमें,
हम सबका है गौरव इसमें,
हिन्दी से पहचाने जाते,
हर बात हमारी हिन्दी है ।


मुकेश बोहरा अमन
गीतकार
अमन भवन, 
महावीर सर्किल, बाड़मेर
राजस्थान 344001
8104123345

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-