विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

पहली बार Erasmus Student Network (ESN) में हिन्दी भी

(ESN) में हिंदी शामिल ... एक ग़ैरराजनीतिक अन्तरराष्ट्रीय संगठन है। 1989 में इसकी स्थापना हुई थी। European Economic Community (EEC) ने 1987 में एक सुझाव पेश किया था जिसके अंतर्गत यूरोप के किसी भी देश के छात्र यदि दूसरे देशों में पूर्णकालिक अध्ययन के लिये जायें तो वहाँ अकेला महसूस न करें और उनकी काउन्सलिंग, भाषा ट्रेनिंग, क्षेत्रीय सहायता, नामांकन एवं विश्वविद्यालय चयन, संस्कृति आदि समझने में अनुभवी छात्र/पुरातन छात्र उनकी सहायता करें। वर्तमान में लगभग हर अच्छे यूरोपीय विश्वविद्यालयों में इसकी शाखा है जो छात्रों की मदद करती है। हमारे विश्वविद्यालय में लम्बे समय से ESN द्वारा विभिन्न विदेशी भाषाओं के क्लब चलाए जाते थे जहाँ छात्र अपनी इच्छा अनुसार कोई भी विदेशी भाषा सीख सकते थे। हिन्दी क्लब कभी भी किसी शहर में संचालित नहीं हुई है। इस बार हमने हिन्दी क्लब की रूप-रेखा प्रस्तुत की उसके बाद कई  छात्र हिन्दी सीखने को इच्छुक हैं।
https://en.wikipedia.org/wiki/Erasmus_Student_Network

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-