शिक्षा संवाद: शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं एवं 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएँ की: अधिक जानें
शिक्षा संवाद: शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं एवं 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएँ की: अधिक जानें
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021: शिक्षा मंत्री के बड़ी घोषणाएँ
शिक्षा संवाद Shiksha Samwad
10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर छात्रों एवं अभिभावकों के प्रश्नों पर आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक वेबीनार कार्यक्रम में संवाद स्थापित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ बड़ी घोषणाएँ की।
पोखरियाल जी ने कहा कि परीक्षा में प्रश्न कोरोना लॉकडाउन के दौरान घटाए गए प्राठ्यक्रम के अनुसार होंगे।
छात्र CBSE board syllabus 2021, Joint Entrance Examination (JEE 2021) एवं National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा की तैयारी केवल संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार ही करें। प्रश्न इसी क्षेत्र से पूछे जाएँगे।
"शिक्षा संवाद": Interacting with the students of Kendriya Vidyalaya. #EducationMinisterGoesLive @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @KVS_HQ https://t.co/WZY780Kp9C
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 18, 2021
स्कूलों के खुलने एवं कक्षाओं पर शिक्षा मंत्री
पोखरियाल जी ने स्कूलों के खुलने एवं कक्षाओं के संचालन पर कहा कि जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते उनके पास ऑनलाइन कक्षा का विकल्प रहेगा। एक बार छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाये इसके पश्चात ही ऑनलाइन कक्षाओं पर विचार किया जाएगा।
(चित्र साभार: निशंक जी के ट्विटर हैंडल से)
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-