पं. विद्यानिवास मिश्र जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला
पं. विद्यानिवास मिश्र जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला
कार्यक्रम परिचय
हिन्दी साहित्य को अपने ललित निबंधों और लोक जीवन की सुगंध से सुवासित करने वाले विद्यानिवास मिश्र ऐसे साहित्यकार थे, जिन्होंने आधुनिक विचारों को पारंपरिक सोच में खपाया था। साहित्य समीक्षकों के अनुसार संस्कृत मर्मज्ञ मिश्र जी ने हिन्दी में सदैव आँचलिक बोलियों के शब्दों को महत्त्व दिया।
विद्यानिवास मिश्र के अनुसार- "हिन्दी में यदि आँचलिक बोलियों के शब्दों को प्रोत्साहन दिया जाये तो दुरूह राजभाषा से बचा जा सकता है, जो बेहद संस्कृतनिष्ठ है।" मिश्र जी के अभूतपूर्व योगदान के लिए ही भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' और 'पद्मभूषण' से भी सम्मानित किया था।
"अमलतास" द्वारा पं. मिश्र की स्मृति में 24.01.2020 से 28.01.2020 तक शाम 6 बजे पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है।
तिथि: 24.01.2020 से 28.01.2020
समय: शाम 6 बजे
पंजीकरण हेतु लिंक - https://forms.gle/86sR4bd8oQfwU9rMA
कार्यक्रम रूपरेखा
प्रथम दिवस(24.01.2021)
बीज वक्तव्य एवं व्याख्यान
डॉ. देवेश कुमार मिश्र
(एसो. प्रो. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली)
विषय "भारतीय संस्कृति के पुरोधा पं. विद्यानिवास मिश्र"
द्वितीय दिवस(25.01.2021)
डॉ. वेद रमण पांडेय
(आईसीसीआर चेयर, महात्मा गांधी संस्थान, मॉरिशस)
विषय "पंडित विद्यानिवास मिश्र के राम"
तृतीय दिवस(26.01.2021)
प्रो. कुमुद शर्मा
(प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय)
विषय : 'हिंदी पत्रकारिता और पं. विद्यानिवास मिश्र'
चतुर्थ दिवस(27.01.2021)
श्री यतींद्र मिश्र
(सिनेमा एवं संगीत अध्येता)
विषय: "लोक का स्वर और पंडित विद्यानिवास मिश्र"
पंचम दिवस(28.01.2021)
(समापन सत्र)
प्रो. गिरीश्वर मिश्र
(पूर्व कुलपति, मं० गां० अं० हिं० वि०वि०, वर्धा)
विषय : "विद्यानिवास मिश्र का साहित्यिक आकाश"
व्याख्यान से जुड़ने हेतु 'अमलतास' फेसबुक पेज लिंक -
नोट : पंजीकरण करने पर निःशुल्क प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
[उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।]
बहुत बहुत बढिया और बधाई
जवाब देंहटाएं