विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

हिंदी पुस्तक- रोशनाई: तेजस पूनिया


हिंदी पुस्तक- रोशनाई: तेजस पूनिया

पुस्तक परिचय

रोशनाई पुस्तक दस छोटी-बड़ी कहानियों का संग्रह है। यह मेरा पहला कहानी संग्रह है जिसकी तीन-चार कहानियाँ प्रकाशित हुई हैं शेष अप्रकाशित हैं। पहली बार पाठक उन्हें इस किताब के माध्यम से पढ़ पाएंगे। कहानियों के क्रम में क्रमशः - शहर जो आदमी खाता है, एक अदद कमरे की तलाश, चीख, मसाज पार्लर, टुकड़ा टुकड़ा मोहब्बत, रोशनाई, अधूरा प्रण, भूख, रूबी का फोन,नशा कहानियाँ क्रमवार शामिल हैं। कुछ कहानियाँ कल्पनाओं के आधार पर लिखी गई हैं तो कुछ यथार्थ के धरातल पर। हालांकि इनमें नग्न यथार्थ और अतिनग्न यथार्थ के कुछ पहलू भी आपको देखने को मिलेंगे।
शहर जो आदमी खाता है कहानी तेजी से शहरों में बदल रही व्यवस्था तथा ग्रामीण इलाके से किसी कारण प्रवासी बन चुके लोगों के जीवन पर प्रकाश डालती है।


एक अदद कमरे की तलाश कहानी समलैंगिक विमर्श पर केंद्रित है। इस कहानी में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि किस तरह मनुष्य प्रजाति में खास करके पुरुषों को क्यों और किस कदर एक कमरे की तलाश इतनी मजबूर कर देती है कि वे सम्बन्ध बनाते हुए लैंगिकता को मद्देनजर नहीं रखते बल्कि उनके सम्बन्ध स्त्री , पुरुषों में समान भाव से पनपते हैं।


चीख कहानी विमर्श के दायरे से परे लिखी गई कहानी है। एक लड़की के विवाह की परिस्थिति तथा उसके बाद उसके साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है कि उसकी ज़िंदगी ही खत्म हो जाती है यह कहानी का मूल भाव है।


मसाज पार्लर कहानी पार्लर के भीतर चल रहे अघोषित तथा असंवैधानिक तरीके से चल रहे सेक्स व्यापार तथा उसके साथ बन रहे रिश्ते को व्याख्यायित करती है।


टुकड़ा टुकड़ा मोहब्बत कहानी प्रेम पर आधारित है। दो समान धर्म और दो असमान धर्मों के बीच हुई मोहब्बत और उसके अंजाम को दर्शाती है।



रोशनाई कहानी जो पहले कल्याणी शीर्षक से लिखी गई थी इसका शीर्षक बदलकर रोशनाई रखा गया है। बेटी का घर से भाग जाना और उसके बाद उसी बेटी का अपने पैरों पर खड़े होकर अपने बीमार पिता का इलाज़ करवाना इस कहानी का मूल सार है। अब कल्याणी के साथ क्या होगा यह जानने के लिए आपको इस कहानी को पढ़ना होगा।


अधूरा प्रण यह कहानी भी समलैंगिक विमर्श के दायरे में है। लघु कथा अधूरा प्रण लघु होने के बाद भी गहन विस्तार लिए हुए है।


भूख कहानी भी समलैंगिकता और पुरुष स्त्री के सम्बन्धों को बयां करती कहानी है। जिसमें एक पुरुष स्त्री के साथ भी सम्बन्ध बनाता है और पुरुष के साथ भी। लेकिन जो व्यक्ति केवल पुरुष के साथ सम्बन्ध बनाता है एक समय के बाद वह अपनी जिंदगी में अकेला रह जाता है उसका कोई ऐसा साथी नहीं होता जो उससे एक पल बात करे उसके सुख दुख सुने।


रूबी का फोन कहानी आजकल हमारी मोबाईल फोन को लेकर बढ़ रही उत्सुकता को लेकर गढ़ी गई कहानी है। इस लघु कथा में दिखाया गया है कि किस तरह हमें फोन की लत पड़ चुकी है हर समय वह हमारे हाथ में होता है और कहीं उसमें खराबी आ जाए तो हम बैचेन हो उठते हैं।


नशा कहानी एक नशेड़ी व्यक्ति के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने से लेकर उसी संस्था का अध्यक्ष बनने और समाज को नशा मुक्त कराने की कहानी कहती है।


पुस्तक खरीदें-


तेजस पूनिया
शिक्षा- शिक्षा स्नातक (बीएड)
177 गणगौर नगर , गली नँबर 3, नजदीक आर एल जी गेस्ट हाउस
संपर्क -9166373652
ईमेल- tejaspoonia@gmail.com


रचनाकार परिचय :-

प्रकाशन- जनकृति अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी ई पत्रिका, अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय मासिक रिफर्ड प्रिंट पत्रिका, परिवर्तन: साहित्य एवं समाज की त्रैमासिक ई पत्रिका, हस्ताक्षर मासिक ई पत्रिका (नियमित लेखक) सहचर त्रैमासिक ई पत्रिका, कनाडा में प्रकाशित होने वाली प्रयास ई पत्रिका, पुरवाई पत्रिका इंग्लैंड से प्रकाशित होने वाली पत्रिका, हस्तक्षेप- सामाजिक, राजनीतिक, सूचना, चेतना व संवाद की मासिक पत्रिका, सबलोग पत्रिका (क्रिएटिव राइटर), आखर हिंदी डॉट कॉम, लोक मंच पत्रिका सर्वहारा ब्लॉग, ट्रू मीडिया न्यूज डॉट कॉम, स्टोरी मिरर डॉट कॉम सृजन समय- दृश्यकला एवं प्रदर्शनकारी कलाओं पर केन्द्रित बहुभाषी अंतरराष्ट्रीय द्वैमासिक ई- पत्रिका, मधुमती राजस्थान साहित्य अकादमी की पत्रिका, विश्वगाथा गुजरात की पत्रिका, परिकथा दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका तथा कई अन्य प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग्स, वेबसाइट्स, पुस्तकों आदि में 200 से अधिक लेख-शोधालेख, समीक्षाएँ, फ़िल्म समीक्षाएं, कविताएँ, कहानियाँ, तथा लेख-आलेख प्रकाशित एवं कुछ अन्य प्रकाशनाधीन। कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पत्र वाचन एवं उनका ISBN नम्बर सहित प्रकाशन।
पहला कहानी संग्रह - रोशनाई अकेडमिक बुक्स ऑफ़ इंडिया दिल्ली से शीघ्र प्रकाश्य।


[उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।]

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-