विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

एक दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी वेबीनार - "समकालीन : स्त्री, दलित, आदिवासी एवं किन्नर विमर्श"

एक दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी वेबीनार - "समकालीन : स्त्री, दलित, आदिवासी एवं किन्नर विमर्श"

.वि.प्र. समाज संचालित, कर्मवीर शांताराम बापू कोंडाजी वावरे कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय सिडको, नासिक-8 (महाराष्ट्र) के हिंदी विभाग एवं आय.क्यु.ए.सी. के सयुंक्त तत्वाधान से एक दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी वेबीनार "समकालीन : स्त्री, दलित, आदिवासी एवं किन्नर विमर्श" इस विषय पर आयोजित किया जा रहा है|

वेबीनार में आमंत्रित साहित्यकार एवं विद्वतजन :- 


1.श्रीमती नासिरा शर्मा (प्रमुख अतिथि, प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं आलोचक)

2.श्रीमती अनामिका (प्रतिष्ठित साहित्यकार)

3.श्रीमती सूर्यबाला (सुप्रसिद्ध हिंदी कथाकार)

4.डॉ. विजयकुमार रोड़े (प्रोफ़ेसर हिंदी विभाग, सावित्रीबाई फुले, पुणे विश्वविद्यालय पुणे)

5.डॉ. दीपेंद्रसिंह जडेजा (प्रोफ़ेसर हिंदी विभाग, महाराजा सयाजीराव गायकवाड विश्वविद्यालय, बडौदा)

national seminar



*वेबीनार हेतु पंजीकरण पुर्णतः निशुल्क है |


प्रतिभागियों को पंजीकरण करने के बाद ही वेबीनार में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा । तद्पश्चात फीडबैक फॉर्म भरने के उपरांत ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। आपकी गरिमामय उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

* संयोजन समिति :-

*अध्यक्ष : प्राचार्य डॉ. जे.डी.सोनखासकर

*समन्वयक :
डॉ. मंजूर सैय्यद (हिंदी विभाग प्रमुख, मो. 9822991516)
डॉ. एन.पी. नाठे (मो. 9423179873)
श्री. पी.बी. बिरारी (मो. 9850391121)
डॉ. जी.पी. परमार (मो. 7972969593)

· हिंदी विभाग ईमेल- hindi@cidcocollegenashik.ac.in

· वेबीनार पंजीकरण हेतु लिंक - https://forms.gle/NvPaSoqNz3HTPDbJ8


·निम्नांकित व्हाट्सप समूह की लिंक में से किसी एक लिंक से जुड़े :-

1. व्हाट्सप समूह - https://chat.whatsapp.com/LbwyptHqs2g0IaozyqLvWC

2. व्हाट्सप समूह - https://chat.whatsapp.com/Eut8GyRI5Tj5HUsJJxQIHL

3.व्हाट्सप समूह - https://chat.whatsapp.com/HLriP0QCaJd6Oi4YlXrbAO

वेबीनार आरंभ होने से पहले 30 मिनट पूर्व व्हाट्सप समूह पर आपको गूगल मिट से जुड़ने की लिंक भेज दी जायेंगी |

धन्यवाद सहित !


[उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।]

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-