अजय रोहिल्ला की कविताएँ
अजय रोहिल्ला की कविताएँ
कागज़ नहीं
कलम नहीं
लिखनी है कविता
ना हो कागज़ ना हो कलम
तो बोलो 
बोलो जुबां से 
और गर काट ली जाए जुबां
तो कहो आँखों से
और गर ना हो आँखें
तो भी कहो 
कहो ह्रदयगति से 
यकीं करो मेरा 
कविता सुनी जायेगी 
और न केवल सुनी जायेगी 
समझी भी जाएगी समय आने पर 
...........................................................
नारे ,नारे और नारे 
नारे इधर भी और नारे उधर भी
नारों की दुनिया
खाओ ,पियो,पहनो ,ओढो नारे
नारों की दुनिया में भूल जाओ सब कुछ
बस ज़ोर ज़ोर से लगाओ नारे
इसके नारे ,उसके नारे ,सबके नारे
गुस्सा करते नारे ,प्यार जताते नारे
सड़क पर नारे ,संसद में नारे
शोर मचाते नारे
सुनो, सुनाओ नारे
नारे ही नारे
नारे बेरोज़गारी पर
नारे गरीबी पर
नारे रोटी,कपडा ,मकान पर
नारे शिक्षा पर
नारे धर्म पर
नारे अधर्म
जब चाहिए जैसे चाहिए
हाज़िर हैं नारे
खो रहा हूँ मैं
खो रहे हो तुम
खो रहें हम सब
नारों के शोर में
ना ,ना चिंता ना करो अछूता कोई नहीं
नारों के जाल से ....
नारे इधर भी और नारे उधर भी
नारों की दुनिया
खाओ ,पियो,पहनो ,ओढो नारे
नारों की दुनिया में भूल जाओ सब कुछ
बस ज़ोर ज़ोर से लगाओ नारे
इसके नारे ,उसके नारे ,सबके नारे
गुस्सा करते नारे ,प्यार जताते नारे
सड़क पर नारे ,संसद में नारे
शोर मचाते नारे
सुनो, सुनाओ नारे
नारे ही नारे
नारे बेरोज़गारी पर
नारे गरीबी पर
नारे रोटी,कपडा ,मकान पर
नारे शिक्षा पर
नारे धर्म पर
नारे अधर्म
जब चाहिए जैसे चाहिए
हाज़िर हैं नारे
खो रहा हूँ मैं
खो रहे हो तुम
खो रहें हम सब
नारों के शोर में
ना ,ना चिंता ना करो अछूता कोई नहीं
नारों के जाल से ....
 
कोई टिप्पणी नहीं:
सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-