हिंदी समेत भारतीय भाषाओं के लेखकों के लिए ऑनलाइन मंच
हिंदी समेत भारतीय भाषाओं के लेखकों के लिए ऑनलाइन मंच -कहानियाँ डॉट कॉम
परिचय
आज भारतीय भाषाओं में लेखकों के लिए कई मंच उपलब्ध है और इन्हीं में एक चर्चित मंच है कहानियाँ। इस मंच पर आप किसी भी भारतीय भाषा में कहानी, लघु कहानी, फिल्म एवं सीरियल की स्क्रिप्ट इत्यादि लिख सकते हैं। इस मंच की प्रमुख विशेषता है कि यहाँ लेखक अपने लेखन से पैसे भी कमा सकते हैं। 2016 में शुरू किए इस मंच से आज कई लेखक जुड़े हैं और अपनी भाषा में लेखन कार्य के जरिए लेखन की दुनिया में अपना स्थान बना रहे हैं।
वेबसाईट- https://www.kahaniya.com/home
फिल्म से कमाई का अवसर
कहानियां डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ पल्लव ने मनी भास्कर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर लेखक को कमाई की 50 फीसदी रायल्टी देते हैं। इसका अर्थ है यदि आपकी कहानी से कंपनी को 3000 रुपए मिलें, तो आपको 1500 दिए जाएंगे। साथ ही आपकी कहानी, गीत, स्क्रिप्ट को फिल्म जगत तक पहुंचाने का काम इस मंच के द्वारा किया जाता है। यही नहीं फिल्मों के लिए आपका लेखन चयनित होता है , तो आपको इसके लिए अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
विशेष
कहानियां डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ पल्लवबताते हैं उनके मंच की स्क्रिप्ट तीन तमिल फिल्मों के लिए चुनी गई है और सबसे महंगी स्क्रिपट 40 लाख में बिकी साथ ही अन्य दो 10 लाख और 5 लाख में बिकी हैं।
वेबसाइट पर कैसे लिखें
आप कहानियाँ की वेबसाईट पर जाकर अपने सोशल मीडिया से एकाउंट बनाएँ और लेखन के जिस क्षेत्र व विधा में आपकी रुचि है उसका चयन करें। इसके पश्चात लिखना शुरू करें। मंच द्वारा समय समय पर लेखकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है जिससे आप कमा सकते हैं।
Your Content is amazing and I am glad to read them. Thanks for sharing the Blog.this blog is very helpful information for every one.
जवाब देंहटाएंenglish short english stories