विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

हिंदी समेत भारतीय भाषाओं के लेखकों के लिए ऑनलाइन मंच

हिंदी समेत भारतीय भाषाओं के लेखकों के लिए ऑनलाइन मंच -कहानियाँ डॉट कॉम  

परिचय 

आज भारतीय भाषाओं में लेखकों के लिए कई मंच उपलब्ध है और इन्हीं में एक चर्चित मंच है कहानियाँ। इस मंच पर आप किसी भी भारतीय भाषा में कहानी, लघु कहानी, फिल्म एवं सीरियल की स्क्रिप्ट इत्यादि लिख सकते हैं। इस मंच की प्रमुख विशेषता है कि यहाँ लेखक अपने लेखन से पैसे भी कमा सकते हैं। 2016 में शुरू किए इस मंच से आज कई लेखक जुड़े हैं और अपनी भाषा में लेखन कार्य के जरिए लेखन की दुनिया में अपना स्थान बना रहे हैं। 

वेबसाईट- https://www.kahaniya.com/home

फिल्म से कमाई का अवसर 

कहानियां डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ पल्लव ने मनी भास्कर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर लेखक को कमाई की 50 फीसदी रायल्टी देते हैं। इसका अर्थ है यदि आपकी कहानी से कंपनी को 3000 रुपए मिलें, तो आपको 1500 दिए जाएंगे। साथ ही आपकी कहानी, गीत, स्क्रिप्ट को फिल्म जगत तक पहुंचाने का काम इस मंच के द्वारा किया जाता है। यही नहीं फिल्मों के लिए आपका लेखन चयनित होता है , तो आपको इसके लिए अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। 

kahaniya


विशेष 

कहानियां डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ पल्लवबताते हैं उनके मंच की स्क्रिप्ट तीन तमिल फिल्मों के लिए चुनी गई है और सबसे महंगी स्क्रिपट 40 लाख में बिकी साथ ही अन्य दो 10 लाख और 5 लाख में बिकी हैं।

 वेबसाइट पर कैसे लिखें 

1 टिप्पणी:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-