विश्वहिंदीजन चैनल को सबस्क्राइब करें और यूजीसी केयर जर्नल, शोध, साहित्य इत्यादि जानकारी पाएँ

पावस !!







श्रावन में आ गया करार,
अंबुद से बरसी जलधार
अंजलि भर श्रद्धा अनुराग,
अर्पित करने को तैयार
शिव भक्ति में खोए सभी
ज्ञानी और अज्ञानी हो
आ गई प्रिय पावस ऋतु
हरियाली हो पानी हो !
-
पर्ण पर्ण थिरके है पवन ,
भीगे तन, मदभरी  सिहरन
जंगल, खेत ,ताल ताल में,
लहर लहर व डाल डाल में
उक्षित उच्छंखल  मौसम
करता बस  मनमानी हो !
आ गई प्रिय पावस ऋतु
हरियाली हो पानी हो !
-
मंदिर प्रांगण स्तवन पावन
भक्तिरस में डूबा सावन
पंचामृत का हो अभिषेक,
महकी श्रद्धा , रूप अनेक
भक्तों को शुभाषीश दे
देवी मात  भवानी हो !
आ गई प्रिय पावस ऋतु
हरियाली हो पानी हो !
-ओम प्रकाश नौटियाल
 सर्वाधिकार सुरक्षित )
https://kalamkarmanch.in/product/06Dec 
https://www.amazon.com/s?k=om+prakash+nautiyal

कोई टिप्पणी नहीं:

सामग्री के संदर्भ में अपने विचार लिखें-